Posts

Showing posts from October, 2023

शमी कमाल है...😎😍

Image
मैच 2 और विकेट 9...! नाम एक...मोहम्मद शमी। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में 13 मैच खेल कर 40 विकेट चटकाने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने इस दौरान 6 पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ही वर्ल्ड कप में ऐसा कर पाए हैं। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में कोहराम मचा दिया है। इस क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कम बैक कहा जा रहा है। जब वर्ल्ड कप शुरू होने वाला था, तब टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हमारे स्ट्राइक गेंदबाज होंगे। अगर आवश्यकता होगी, तब मोहम्मद शमी को तीसरे गेंदबाज के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट शुरू से ही मोहम्मद शमी को साइड रोल में देख रहा था।  पहले 4 मैच में भारत को आवश्यकता नहीं पड़ी और मोहम्मद शमी बेंच पर बैठे रहे। हां, बीच-बीच में खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आते थे। आप सोच सकते हैं कि इस दौरान मोहम्मद शमी पर क्या बीतती होगी, लेकिन वह फिर भी मुस्कुराते थे। दुर्भाग्य से बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या को चोट लग गई। ...

सर जडेजा का कमाल...😎😎

Image
जडेजा तुस्सी ग्रेट हो ! किसीने नहीं दिया ध्यान , रवींद्र जडेजा कर रहे थे बड़ा काम , जी हाँ , हुमने शमी , बुमराह , कुलदीप को जबरदस्त गेंदबाजी करते देखा वहीं आपको बात दें की इकाना स्टेडियम में अन्डर लाइट इंग्लैंड के लिए गेंद बल्ले पर आनी शुरू हो गई थी , वहीं "ओस " जिसकी सभी को चिंता थी वो भी मैदान पर गिरनी शुरू हो गई थी मतलब साफ था गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी वहीं आउट फील्ड भी तेज होगा । वहीं जडेजा तौलिए से गेंद को सूखते पूरे मैच में नजर आए , जिससे की गेंद गीली ना हो और ग्रिप कुलदीप और उन्हे खुद अच्छा मिले ।  ये छोटी -छोटी बातें आपके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करती हैं ।

Mohammad shami kakaher

Image
नाम.मोहम्मद शमी। काम... अंग्रेजों को खून के आंसू रुलाना। 4 मैच बेंच पर बैठने के बाद मोहम्मद शमी को पांचवें मैच में खेलने का मौका मिला था, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ 230 का टारगेट डिफेंड कर रही थी। अबकी बार मोहम्मद शमी के कंधों पर जिम्मेदारी बड़ी थी। मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 22 रन दिए और 4 विकेट हासिल कर लिए। यानी कि मोहम्मद शमी के नाम वर्ल्ड कप के 2 मैच में 9 सफलता आ चुकी है। इधर आ प्यारे हुनर आजमाएं, तू तीर आजमा हम जिगर आजमएं। यह पंक्ति मोहम्मद शमी पर सटीक बैठती है। मोहम्मद शमी ने सबसे पहले आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर सबसे बड़े अंग्रेज बल्लेबाज बेन स्टोक्स को बोल्ड किया।  बेन स्टोक्स ने रूम बनाकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और अपने सभी स्टंप को मोहम्मद शमी के सामने एक्सपोज कर दिया। शमी राउंड द विकेट आए और स्टोक्स का स्टंप उखाड़ दिया। बेन स्टोक्स 10 गेंद खेलने के बाद बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड ने 33 पर तीसरा विकेट खो दिया। मोहम्मद शमी ने दसवें ओवर की पहली गेंद पर...