शमी कमाल है...😎😍
मैच 2 और विकेट 9...! नाम एक...मोहम्मद शमी। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में 13 मैच खेल कर 40 विकेट चटकाने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने इस दौरान 6 पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ही वर्ल्ड कप में ऐसा कर पाए हैं। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में कोहराम मचा दिया है। इस क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कम बैक कहा जा रहा है। जब वर्ल्ड कप शुरू होने वाला था, तब टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हमारे स्ट्राइक गेंदबाज होंगे। अगर आवश्यकता होगी, तब मोहम्मद शमी को तीसरे गेंदबाज के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट शुरू से ही मोहम्मद शमी को साइड रोल में देख रहा था। पहले 4 मैच में भारत को आवश्यकता नहीं पड़ी और मोहम्मद शमी बेंच पर बैठे रहे। हां, बीच-बीच में खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आते थे। आप सोच सकते हैं कि इस दौरान मोहम्मद शमी पर क्या बीतती होगी, लेकिन वह फिर भी मुस्कुराते थे। दुर्भाग्य से बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या को चोट लग गई। ...