Mohammad shami kakaher


नाम.मोहम्मद शमी। काम... अंग्रेजों को खून के आंसू रुलाना। 4 मैच बेंच पर बैठने के बाद मोहम्मद शमी को पांचवें मैच में खेलने का मौका मिला था, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ 230 का टारगेट डिफेंड कर रही थी। अबकी बार मोहम्मद शमी के कंधों पर जिम्मेदारी बड़ी थी। मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 22 रन दिए और 4 विकेट हासिल कर लिए। यानी कि मोहम्मद शमी के नाम वर्ल्ड कप के 2 मैच में 9 सफलता आ चुकी है। इधर आ प्यारे हुनर आजमाएं, तू तीर आजमा हम जिगर आजमएं। यह पंक्ति मोहम्मद शमी पर सटीक बैठती है। मोहम्मद शमी ने सबसे पहले आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर सबसे बड़े अंग्रेज बल्लेबाज बेन स्टोक्स को बोल्ड किया। 

बेन स्टोक्स ने रूम बनाकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और अपने सभी स्टंप को मोहम्मद शमी के सामने एक्सपोज कर दिया। शमी राउंड द विकेट आए और स्टोक्स का स्टंप उखाड़ दिया। बेन स्टोक्स 10 गेंद खेलने के बाद बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड ने 33 पर तीसरा विकेट खो दिया। मोहम्मद शमी ने दसवें ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को भी बोल्ड कर दिया। शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी अराउंड ऑफ स्टंप को बेयरस्टो ने कट करने का प्रयास किया। इनसाइड एज स्टंप्स पर जा लगा। बेयरस्टो भी 23 गेंद पर 14 रन बनाकर चलते बने। इंग्लैंड को 39 पर चौथा झटका लग गया। अब बात उस विकेट की, जिसे हासिल करने के बाद मोहम्मद शमी हवा में उछल गए। दरअसल छठे विकेट के लिए लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली के बीच 47 गेंद पर 29 रन की साझेदारी हो चुकी थी। कप्तान रोहित शर्मा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ने का जिम्मा मोहम्मद शमी को सौंपा। 

मोहम्मद शमी ने 24वें ओवर की पहली गेंद फुल लेंथ अराउंड ऑफ स्टंप रखी। उन्होंने मोईन अली को ड्राइव करने के लिए मजबूर किया। मोईन अली ने बगैर किसी फीट मूवमेंट ड्राइव करने का प्रयास किया और बल्ले का किनारा विकेटकीपर के दस्तानों में चला गया। मोईन अली 31 गेंद पर 15 रन बना सके और इंग्लैंड को 81 पर छठा झटका लग गया। मोहम्मद शमी के 34वें ओवर की अंतिम फुलर लेंथ गेंद राइट हैंडर आदिल रशीद के लिए टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई। ऑन साइड पर शॉर्ट खेलने के प्रयास में आदिल रशीद का ऑफ स्टंप उखड़ गया। रशीद ने बनाए 20 गेंद पर 13 इंग्लैंड को 122 पर नवां झटका लगा। भारत के 230 के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड 129 पर निपट गया। टीम इंडिया ने 100 रन से मैच जीत लिया।  मोहम्मद शमी को मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए मुबारकबाद दीजिए। 🇮🇳

Name...Mohammed Shami.  The task...to make the British cry tears of blood.  After sitting on the bench for 4 matches, Mohammed Shami got a chance to play in the fifth match, he took 5 wickets for 54 runs in 10 overs against New Zealand.  The Indian team was defending the target of only 230 against England.  This time the responsibility was bigger on the shoulders of Mohammed Shami.  Mohammed Shami gave only 22 runs with 2 maidens in 7 overs and took 4 wickets.  That means Mohammed Shami has had 9 successes in 2 matches of the World Cup.  Come here dear, try your skills, you try the arrows, we will try the heart.  This line suits Mohammed Shami perfectly.  Mohammed Shami first bowled the biggest English batsman Ben Stokes on the last ball of the eighth over.

 Ben Stokes tried to play a big shot by creating room and exposed all his stumps in front of Mohammed Shami.  Shami came round the wicket and uprooted Stokes' stump.  Ben Stokes returned to the pavilion after playing 10 balls without opening his account.  England lost the third wicket at 33.  Mohammed Shami also bowled Jonny Bairstow on the first ball of the tenth over.  Short off length delivery around off stump, Bairstow tries to cut it.  Inside edge hits the stumps.  Bairstow also left after scoring 14 runs on 23 balls.  England suffered a fourth setback on 39.  Now let's talk about that wicket, after getting which Mohammed Shami jumped in the air.  Actually, there was a partnership of 29 runs in 47 balls between Liam Livingstone and Moeen Ali for the sixth wicket.  Captain Rohit Sharma handed over the responsibility of breaking this partnership to Mohammed Shami.

Mohammed Shami kept the first ball of the 24th over full length around the stump.  He forced Moeen Ali to drive.  Moeen Ali tried to drive without any foot movement and the edge of the bat went into the wicketkeeper's gloves.  Moeen Ali could score 15 runs in 31 balls and England got its sixth blow at 81.  Mohammed Shami's final fuller length ball of the 34th over came inwards after being hit by right hander Adil Rashid.  Adil Rashid's off stump was uprooted while trying to play short on the on side.  Rashid scored 13 off 20 balls and England got the ninth blow at 122.  England were all out for 129 against India's target of 230.  Team India won the match by 100 runs.  Congratulate Mohammed Shami for his match winning performance.

Comments

Popular posts from this blog

शिखर धवन ने मचाया धमाल

15 साल के एक लड़के की कहानी पहले मैच की.. आज लोग उसे मस्टार ब्लास्टर कहते हैं..