1 *India vs England 1st ODI news jofra archer ko chot lagne ki vajah se vah team se bahar Hain yah England ke liye acchi baat nahi hai unki replacement ke liye England nai dollar ka chain karegi
Popular posts from this blog
शिखर धवन ने मचाया धमाल
1* India versus England पहले एक दिवसीय के पहले मैच में शिखर धवन ने बनाए 98/106 जिसमें उन्होंने 11 चौका और दो छक्के लगाए 2*klराहुल 43बोल पर 62run बनाए जिसमें उन्होंने चार चौके के और चार छक्के lagaye 3*कोहली 60 p 56 run बनाया जिसमें उन्होंनेेेेेेेे 6 चौक lagaye 4*कुणाल पंड्यााााा ने 31 boll par 58 रन बनाये जिसमेेेेेेेेे ोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोो 7 चौके लगाये aru 2 सिक्स लगाए
15 साल के एक लड़के की कहानी पहले मैच की.. आज लोग उसे मस्टार ब्लास्टर कहते हैं..
15 साल के सचिन की नाक से बाउंसर लगने के बाद खून बह रहा था, फिर भी उन्होंने इमरान खान का डटकर सामना किया। भारतीय टीम 1989-90 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। वहां टीम इंडिया को 4 टेस्ट मैच और 4 वनडे मैच की सीरीज खेलनी थी। इसी दौरे पर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए डेब्यू किया था। जब भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने सियालकोट पहुंची, तब विकेट पर एक से डेढ़ इंच घास छोड़ी गई थी। पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने साफ कह दिया था कि अगर पिच की घास कटी तो गर्दन काट दी जाएगी। हमें हिंदुस्तानियों को किसी भी हाल में हराना है। इमरान खान एक अच्छे खिलाड़ी तो जरूर थे, लेकिन बड़बोले भी थे। वह अक्सर भारत के खिलाफ बयानबाजी करते थे। उस दौर में इमरान खान कहा करते थे कि कश्मीर का फैसला क्रिकेट के मैदान पर हो जाए। दरअसल उन्हें पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी पर काफी घमंड था। उन्हें लगता था कि किसी भी विकेट पर हम भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि सियालकोट टेस्ट से पहले सचिन का बल्ला नहीं चला था। पाकिस्तान में हर तरफ कहा जा रहा था कि भेड़िए के सामने बच्चे को छोड़ दिया...
Comments
Post a Comment